Bollywood Actor Ajay Devgan ने Kashi Vishwanath Mandir में किया दर्शन-पूजन | Kashi Viswanath mandir

2022-12-18 4

Ajay Devgan : फिल्म अभिनेता अजय देवगन एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आज वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचने पर पहले वह चेतसिंह घाट पर शूटिंग स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद शाम होने के पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। गंगा की लहरों पर सवार होकर नाव से वह गंगा घाट किनारे बने काशी विश्वनाथ के गंगद्वार पहुंचे और सीढ़ियों से होते हुए मंदिर चौक और मंदिर परिसर होते हुए बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन विधिवत किया।

ajaydevgn #ajaydevgnfanclub #ajaydevgnffilms #ajaydevgnfans #ajaydevgnfilms #happybirthdayajaydevgn #ajaydevgnlovers #ajaydevgnworld #ajaydevgnnews

Videos similaires